भोपाल। राजधानी के नीलम पार्क में मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर मंत्री पीसी शर्मा को ज्ञापन भी सौंपा गया, वहीं मंत्री पीसी शर्मा ने उनकी बात मंत्री परिषद की बैठक में रखने की मुख्यमंत्री के सामने कही है.
लघु वेतन कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर मंत्री पीसी शर्मा को सौंपा ज्ञापन, मंत्री ने दिया आश्वसन - मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ
भोपाल। राजधानी के नीलम पार्क में मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर मंत्री पीसी शर्मा को ज्ञापन भी सौंपा.
पार्क में चल रहे संघ के प्रदर्शन में प्रदेशभर से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. वहीं जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भी पहुंचे और उन्होंने उनकी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर कहा कि हमने अपने वचन पत्र में भी आपकी मांग पूरी करने की बात कही है. आज आपने मुझे ज्ञापन देकर याद दिला दिया है तो मैं इस बात को मंत्री परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री के सामने रखूंगा.
मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने बताया कि संघ अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार संघर्ष करता रहा है. इससे पहले भी कई बार ज्ञापन दे चुका है अब अगर इस बार हमारी मांग नहीं मानी गई तो, हम हर जिले में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे.