भोपाल। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम पर राजधानी भोपाल में 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इसी दरमियान राजधानी भोपाल के बुलेवर्ड स्ट्रीट पर स्लो बाइक रेस का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया. भोपाल डीआईजी ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की. स्लो बाइक रेस का उद्देश्य यह था कि कोई भी शख्स धीरे वाहन चलाने में अपने पर कितना संतुलन बना सकता है.
तीन दिवस तक चलेगी यह प्रतियोगिता
प्रतियोगिता राजधानी भोपाल के बुलेवर्ड स्ट्रीट पर तीन दिवस तक चलेगी. जिसमें लोगों को ओपन एंट्री करने का मौका मिलेगा और जो भी जीतेगा उसे उचित इनाम भी दिया जाएगा. बता दें कि इस प्रतियोगिता को कई एनजीओ और प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया.