हैदराबाद। वाट्सएप (WhatsApp) तो आज के जमाने में लगभग सभी इस्तेमाल करते हैं. इसमें दोस्तों के ग्रुप से लेकर ऑफिशियल ग्रुप तक सभी होते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि 1 नवंबर से कई स्मार्टफोन में वाट्सएप काम करना बंद कर देगा. अगर आपका स्मार्टफोन भी इस सूची में शामिल है तो आपको एक जरूरी काम करना होगा, वरना एक नवंबर से वाट्सएप आपके फोन में काम करना बंद कर देगा.
पुराने Android और IOS पर नहीं चलेगा WhatsApp
WhatsApp ने बताया है कि वह पुराने एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (IOS) पर अपना सपोर्ट बंद कर रहा है. अब वाट्सएप एंड्रॉयड 4.1 और उससे ऊपर के वर्जन या फिर आईओएस 10 और उससे ऊपर के वर्जन पर काम करेगा. यानी कि अगर आपका स्मार्टफोन साल 2013 या उससे पुराना है, तो हो सकता है कि आपके फोन में 1 नवंबर के बाद से वाट्सएप काम न करे.