भोपाल।मप्र में वैक्सीन की कमी और निवेश के जरिए रोजगार को लेकर प्रदेश सरकार के दावों पर कांग्रेस ने सवाए उठाए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर इन दोनों मुद्दों पर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में वैक्सीन की भारी कमी है. कई जिलों में वैक्सीन नदारद है और लोग परेशान हो रहे हैं. वैक्सीन सेंटर में लोगों की लंबी-लबीं लाइन लग रही है. एक डोज लगवा चुके लोग दूसरे डोज के लिए परेशान हो रहे हैं.
केवल एक दिन का था महाअभियान
कमलनाथ ने कहा कि वैक्सीन सेंटर में कोरोना प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ रही हैं. वैक्सीन के भारी संकट के बीच क्या कोरोना की तीसरी लहर इस तरह से रोक पाएंगे. एक दिन का महाअभियान चलाकर अपनी पीठ थपथपाने वाले आज मैदान से गायब है.