मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

18 अक्टूबर को इंदौर में आयोजित होगा प्रदेश की छठवीं इन्वेस्टर्स समिट, अब तक 31 हजार युवाओं को मिल चुका है रोजगार - Global Investors Summit news

18 अक्टूबर को प्रदेश में छठवीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 'मैग्नीफिसेंट' का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें 673 नामी उद्योगपतियों के हिस्सा लेंगे उम्मीद जताई जा रही है.

जीतू पटवारी मंत्री, मध्यप्रदेश शासन

By

Published : Oct 14, 2019, 4:11 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश सरकार आगामी 18 अक्टूबर को इंदौर में आयोजित होने वाली इंवेस्टर्स समिट 'मैग्निफिसेंट' की तैयारियों में जुटी है. इस समिट में देश के 673 नामी उद्योगपतियों के हिस्सा लेंगे उम्मीद जताई जा रही है. समिट के जरिए प्रदेश में करीब एक लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश की संभावना जताई जा रही है, हालांकि इस बार सरकार किसी भी कंपनी से निवेश के लिए एमओयू साइन नहीं करेगी, बल्कि निवेश के प्रस्ताव को सीधे उद्योग संवर्धन कैबिनेट में रखा जाएगा और निवेश के प्रस्ताव को जमीन पर उतारा जाएगा.

जीतू पटवारी मंत्री, मध्यप्रदेश शासन

कुछ इस तरह रहा पिछली समिटों का कार्य
मध्यप्रदेश में अब तक पांच इंवेस्टर्स समिट आयोजित हो चुकी हैं. 18 अक्टूबर को इंदौर में आयोजित होने वाली इंवेस्टर्स समिट प्रदेश की छठी इंवेस्टर्स समिट होगी. अभी तक प्रदेश में 5 इंवेस्टर्स समिट के जरिए 59 उद्योग स्थापित हुए हैं.

पहली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट- इंदौर में आयोजित समिट पर तत्कालीन शिवराज सरकार ने 33 करोड़ रुपए खर्च किए. समिट में 1 लाख 2 हजार 611 करोड़ के एमओयू साइन हुए.

दूसरी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-तत्कालीन शिवराज सरकार के दौरान खजुराहो में अक्टूबर 2010 में आयोजित हुई, जिसमें 563.29 लाख रुपए खर्च हुए. समिट में 2 लाख 37 हजार 877 करोड़ रुपए के एमओयू साइन हुए.

तीसरी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-अक्टूबर 2012 में इंदौर में आयोजित जिसमें 1 हजार 77 लाख रुपए खर्च हुए. समिट में कुल 1 लाख 67 हजार 430 करोड़ के एमओयू साइन हुए.

चौथी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट- अक्टूबर 2014 में इंदौर में आयोजित हुई, जिसमें 1428 लाख रुपए खर्च हुए. इस समिट में कोई भी एमओयू साइन नहीं हुआ.

पांचवीं ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट- इंदौर में अक्टूबर 2016 में आयोजित हुई, इसमें 1685 लाख रुपए खर्च हुए. इस समिट में भीकोई एमओयू साइन नहीं हुआ.

पांच एमओयू में 59 कंपनियों ने किया निवेश, 31 हजार लोगों को मिला रोजगार
प्रदेश में साल 2007 से आयोजित पांच इंवेस्टर्स समिट में 59 कंपनियों ने उद्योग स्थापित किए हैं. इसमें सिंगरौली और सतना में रिलायंस एनर्जी लिमिटेड, सतना में प्रिज्म सीमेंट लिमिटेड, सीहोर में एसपीएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड, धार और देवास में व्हीई कमर्शियल व्हीकल लिमिटेड, रायसेन सीहोर में वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड, भिंड में कैडबरी इंडिया लिमिटेड, बालाघाट में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड शामिल हैं. प्रदेश में स्थापित हुई इन 59 कंपनियों से करीब 31 हजार युवाओं को रोजगार मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details