भोपाल।मध्यप्रदेश सरकार आगामी 18 अक्टूबर को इंदौर में आयोजित होने वाली इंवेस्टर्स समिट 'मैग्निफिसेंट' की तैयारियों में जुटी है. इस समिट में देश के 673 नामी उद्योगपतियों के हिस्सा लेंगे उम्मीद जताई जा रही है. समिट के जरिए प्रदेश में करीब एक लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश की संभावना जताई जा रही है, हालांकि इस बार सरकार किसी भी कंपनी से निवेश के लिए एमओयू साइन नहीं करेगी, बल्कि निवेश के प्रस्ताव को सीधे उद्योग संवर्धन कैबिनेट में रखा जाएगा और निवेश के प्रस्ताव को जमीन पर उतारा जाएगा.
कुछ इस तरह रहा पिछली समिटों का कार्य
मध्यप्रदेश में अब तक पांच इंवेस्टर्स समिट आयोजित हो चुकी हैं. 18 अक्टूबर को इंदौर में आयोजित होने वाली इंवेस्टर्स समिट प्रदेश की छठी इंवेस्टर्स समिट होगी. अभी तक प्रदेश में 5 इंवेस्टर्स समिट के जरिए 59 उद्योग स्थापित हुए हैं.
पहली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट- इंदौर में आयोजित समिट पर तत्कालीन शिवराज सरकार ने 33 करोड़ रुपए खर्च किए. समिट में 1 लाख 2 हजार 611 करोड़ के एमओयू साइन हुए.
दूसरी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-तत्कालीन शिवराज सरकार के दौरान खजुराहो में अक्टूबर 2010 में आयोजित हुई, जिसमें 563.29 लाख रुपए खर्च हुए. समिट में 2 लाख 37 हजार 877 करोड़ रुपए के एमओयू साइन हुए.