भोपाल।राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा बुलाई गई विधायकों की बैठक में 6 विधायक शामिल नहीं हुए. हालांकि पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक इन्होंने पहले ही बैठक में शामिल ना होने की सूचना पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ को दे दी थी.
कांग्रेस ने पूर्व सीएम कमलनाथ के घर बुलाई बैठक, 6 विधायक रहे नदारद - rajya sabha election
बुधवार को पूर्व सीएम कमलनाथ के घर राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी, जिसमें 6 विधायक शामिल नहीं हुए.
दरअसल, बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव को लेकर विधायक दल की बैठक बुलाई थी, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ विधायक के पी सिंह, लक्ष्मण सिंह, वीर सिंह भूरिया, बाल सिंह मेडा सहित छह विधायक बैठक में शामिल नहीं हुए.
बैठक में निर्दलीय विधायक के अलावा समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के विधायकों को भी बुलाया गया है. हालांकि अभी तक सपा, बसपा और निर्दलीय विधायकों ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद सपा और बसपा के अलावा निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी से नज़दीकियां बढ़ाई थी. हालांकि अब यह किस पाली में जाकर बैठेंगे यह 19 तारीख को होने वाले राज्यसभा चुनाव में साफ हो जाएगा.