भोपाल।राजधानी भोपाल के बहुचर्चित प्यारे मियां मामले में आज एसआईटी की टीम ने करीब 600 पन्नों का चालान कोर्ट में पेश किया है. इस चालान के साथ पुलिस ने जब्त किए गए कुछ फोटोस और ऑडियो वीडियो भी कोर्ट के समक्ष रखे हैं. इस मामले में पुलिस की 60 दिनों तक चली इन्वेस्टिगेशन के बाद यह चालान पेश किया गया है.
प्यारे मियां के खिलाफ एसआईटी ने किया कोर्ट में चालान पेश, 600 से ज्यादा पन्नों का है चालान - प्यारे मियां केस
तथाकथित पत्रकार और नाबालिग बच्चियों से यौन शोषण मामले के आरोपी प्यारे मियां के खिलाफ आज एसआईटी ने भोपाल जिला अदालत में चालान पेश किया है. करीब 60 दिन की पड़ताल के बाद आज पुलिस ने लगभग 600 पन्नों का चालान कोर्ट के समक्ष पेश किया है जिसमें ऑडियो वीडियो क्लिप्स और इसके अलावा फोटोस समेत कई साक्ष्य चालान के साथ अटैच किए गए हैं.
प्यारे मियां
तथाकथित पत्रकार प्यारे मियां ने नाबालिग बच्चियों के साथ यौन शोषण किया था और बंदूक की नोक पर पांच बच्चियों को देह व्यापार में धकेला था. जिसके बाद पुलिस ने प्यारे मियां को गिरफ्तार कर उसकी अवैध संपत्तियों को भी नष्ट करने की कार्रवाई की है. इसके अलावा अलग-अलग थानों में प्यारे मियां के खिलाफ आधा दर्जन से भी ज्यादा एफआईआर दर्ज की गई है. हाल ही में इंदौर पुलिस ने भी प्यारे मियां के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज की है.