भोपाल।नाबालिग बच्चियों से यौन शोषण मामले में पुलिस ने एसआईटी गठित कर दी है. एसआईटी में 10 अधिकारियों को शामिल किया गया है और एसपी साउथ साई कृष्णा थोटा को एसआईटी चीफ बनाया गया है. साथ ही डीएसपी हिमानी सोनी को मुख्य विवेचक नियुक्त किया गया है.
नाबालिगों से यौन शोषण मामले में गठित की गई SIT, 10 अधिकारी शामिल - आरोपी प्यारे मियां
नाबालिग बच्चियों से यौन शोषण मामले में 10 अधिकारियों की एक एसआईटी टीम गठित की गई है. इस मामले में मुख्य आरोपी प्यारे मियां घटना के बाद से ही फरार है. पढ़िए पूरी खबर...
यौन शोषण का मुख्य आरोपी प्यारे मियां घटना के बाद से ही फरार है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 30 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है.
राजधानी भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र में पांच नाबालिग बच्चियां पुलिस को देर रात घूमती हुई मिली थीं. पूछताछ के बाद नाबालिग बच्चियों ने यौन शोषण का खुलासा किया, जिसके बाद पुलिस लगातार इस मामले के मुख्य आरोपी और कथित पत्रकार प्यारे मियां की तलाश कर रही है.
इस बीच पुलिस ने प्यारे मियां की एक कार आष्टा से और एक कार भोपाल से बरामद की है. साथ ही आरोपी के एक शादी हॉल और एक अवैध मकान को तोड़ने की कार्रवाई भी प्रशासन ने की है. मामले में एसआईटी गठित करने के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी हो सकती है.