मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हनीट्रैप की पांचों महिलाओं से भोपाल में SIT चीफ ने की पूछताछ, कई नेता- अफसरों के नाम हो सकते हैं उजागर - अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

हनीट्रैप मामले में पांचो महिलाओं से पूछताछ के लिए इंदरौ से भोपाल लाया गया. जहां एसआईटी चीफ संजीव शमी द्वारा घंटों महिलाओं से पूछताछ की गई. माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद कुछ राजनेता और बड़े पदों पर बैठे अफसरों के नामों का खुलासा भी हो सकता है.

हनीट्रैप की पांचों महिलाओं से SIT चीफ ने की पूछताछ

By

Published : Sep 29, 2019, 9:09 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 9:45 PM IST


भोपाल। हनीट्रैप मामले में पांचों आरोपी महिलाओं को शनिवार को इंदौर से भोपाल लाया गया. यहां एसआईटी चीफ संजीव शमी ने आरोपी महिलाओं से पूछताछ की. बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान आरोपी महिलाओं ने एसआईटी चीफ के सामने कई राजनेताओं और अफसरों के नाम उजागर किये हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही इस हाई प्रोफाइल मामले में कुछ नेताओं और बड़े पदों पर बैठे ब्यूरोक्रेट्स के नामों का खुलासा हो सकता हैं.

हनीट्रैप की पांचों महिलाओं से SIT चीफ ने की पूछताछ

एसआईटी चीफ संजीव शमी द्वारा आरोपी महिलाओं से पूछताछ के बाद आरोपी महिला श्वेता विजय जैन को सागर ले जाया गया. जहां राहतगढ़ के एक फार्म हाउस पर श्वेता विजय जैन को लेकर टीम पहुंची. वहीं एसआईटी आरती दयाल को कुछ और पूछताछ के लिए छतरपुर लेकर जाने वाली थी, लेकिन देर रात तक टीम छतरपुर नहीं पहुंची.

बताया जा रहा है कि यहां एसआईटी ने एक एनजीओ संचालक से भी पूछताछ की है. हनी ट्रैप मामले में एक महिला रूपा अहिरवार से भी पूछताछ की जानी है. बताया जा रहा है कि रूपा, आरती दयाल के जरिए ही इस ब्यूटी गैंग में शामिल हुई थी. श्वेता स्वप्निल जैन और बरखा भटनागर को भोपाल में ही रखा गया है. इन दोनों से फिलहाल भोपाल में ही पूछताछ की जा रही है.

ग्वालियर के भी एक बिल्डर का नाम हनीट्रैप में सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि ग्वालियर के बिल्डर ने एक प्रमुख सचिव के साथ मिलकर एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी का अश्लील वीडियो बनाने की साजिश रची गई थी. यह बिल्डर आरोपी दंपत्ति के साथ कई बार मंत्रालय में भी देखा गया है. बिल्डर और प्रमुख सचिव की सांठगांठ की शिकायत अब प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास भी पहुंच गई है.

हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले के बीच एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बीजेपी के किसी बड़े नेता का है, हालांकि वीडियो किसका है और कब इसे बनाया गया है, इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो सकी है,और ईटीवी भारत ऐसे किसी दावों की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Sep 29, 2019, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details