भोपाल।अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, लेकिन इससे पहले ही राम मंदिर बनाए जाने को लेकर देशभर में खुशियां लोगों के चेहरे पर दिखाई देने लगी हैं. राजधानी भोपाल की बहनों ने भी अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले ही रक्षाबंधन की खुशियां प्रधानमंत्री के साथ बांटी हैं. कोरोना संक्रमण के चलते भले ही शहर में लॉकडाउन लागू किया गया हो, लेकिन बहनें घर पर ही रहकर राखी के इस त्योहार को प्रधानमंत्री के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं. बहनों ने भगवान राम जी के चित्र से सुसज्जित राखियां बनाई हैं और ये सभी राखियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजी जा रही हैं.
स्पीड पोस्ट से भेजेंगी राखियां
आगामी त्योहार रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनों ने अपने हाथों से राम जी के चित्र वाली राखी बनाकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज धन्यवाद ज्ञापित किया है. इस अवसर पर सिंधु सेना के सदस्यों को बहनों ने भगवान राम के चित्र वाली राखियां भी बांधी हैं, साथ ही सभी सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा भी लगाया हुआ था, जो काफी आकर्षण का केंद्र बना हुआ था.
भगवान राम के चित्र की राखी