भोपाल।प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. अब इंदौर के बाद भोपाल में भी मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है, जिसकी वजह से सरकार की चिंताएं भी बढ़ गई हैं. वहीं दूसरी ओर सरकार ने कोरोना वायरस का डर कम करने के लिए संगीतमय प्रस्तुतियां शुरू कर दी हैं. इसके तहत अब राजधानी के समस्त क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में ठहरे हुए लोगों के मनोरंजन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
कई कॉलेज और अस्पताल में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. यहां पर करीब 500 से ज्यादा लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. इन सभी लोगों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो, इसके लिए सरकार कई तरह के नवाचार कर रही है. यही वजह है कि एक बार फिर से आनंद विभाग को सक्रिय किया गया है. अनेक गतिविधियां प्रदेश भर में शुरू की गई हैं. सरकार का उद्देश्य है कि इन सेंटरों में क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों में उत्साह हो.