मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में शामिल होने से सिंधिया का इनकार, 'पार्टी को संकट से उबारने की जरूरत'

भोपाल दौरे पर पहुंचे सिंधिया ने साफ कर दिया है कि वे अध्यक्ष की दौड़ में शामिल नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी को मौजूदा संकट से उबारने की जरूरत है.

भोपाल

By

Published : Jul 12, 2019, 8:25 AM IST

भोपाल। राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस को नए अध्यक्ष की तलाश है. पार्टी के कई दिग्गज कह चुके हैं कि राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद पार्टी संकट में है. राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में शामिल एमपी कांग्रेस के मजबूत स्तंभ माने जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साफ कर दिया है कि वे अध्यक्ष की दौड़ में शामिल नहीं है.

पूर्व कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उन्हें कुर्सी का मोह और किसी तरह की लालसा नहीं है. उनकी आशा अभिलाषा जनसेवा की है. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में कांग्रेस जिस संकट से जूझ रही है, ऐसा गंभीर संकट पहले कभी नहीं आया. ये समय अभिलाषाओं को आगे करने की बजाय पार्टी को इस स्थिति से उबारने का है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में शामिल होने से सिंधिया का इनकार

भोपाल दौरे पर पहुंचे सिंधिया ने कहा कि राहुल गांधी के निर्णय का सम्मान करना हमारा दायित्व है. कांग्रेस की कार्य समिति एक नए अध्यक्ष का चयन करेगी. जो कांग्रेस को दोबारा पुनर्जीवित करने की कोशिश करेगा. सिंधिया बीते दिन एक दिवसीय दौरे पर राजधानी में थे. जहां वे कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद देर रात कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट के निवास पर आयोजित भोज में शामिल हुए. जहां उन्होंने सभी विधायकों और मंत्रियों से भी काफी देर तक बातचीत की.

मंत्रिमंडल विस्तार पर नहीं हुई चर्चा
मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा होने से भी सिंधिया ने इन्कार कर दिया है. सिंधिया ने कहा कि पहले पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस में बनाया जाएगा उसके बाद ही अन्य मसलों पर चर्चा की जाएगी. लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद सीएम कमलनाथ भी इस्तीफे की पेशकर कर चुके हैं. ऐसे में सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में पार्टी का नया प्रदेश अध्य्क्ष चुनने में काफी देर हो गयी है, जल्द से जल्द कार्यसमिति और सभी की सहमति से नए अध्यक्ष का चुनाव होना चाहिए.

'पीछे के दरवाजे से सरकार हड़पने की कोशिश कर रही बीजेपी'
गोवा और कर्नाटक मसले पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि गोवा कर्नाटक के लिए यह पहली बार नहीं है, जब से बीजेपी का शासनकाल इस देश में आया है. चाहे मणिपुर की बात हो या फिर हिमाचल की. बीजेपी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जब जनता बजेपी को सामने के दरवाजे से प्रवेश नहीं देगी तो यह पीछे के दरवाजे से राज्य सरकारों को हड़पने की कोशिश करेंगे.

मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही बीजेपी
सिंधिया ने कहा कि राज्यों में रोज प्रजातंत्र की हत्या बीजेपी के द्वारा की जा रही है, लेकिन मुझे विश्वास है कि अंत में जनता इस भाजपा को अच्छे से पहचानेगी और सही समय पर दंड भी देगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है लेकिन मध्य प्रदेश की सरकार मजबूत है और पूरे 5 साल तक यह सरकार चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details