भोपाल। समाज के गरीब वर्ग से आने वाले छात्र-छात्राओं को सिंधु भवन ट्रस्ट ने निशुल्क किताब कॉपी बांटी. ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बताया किताबें नहीं होने के कारण बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं, जिसको देखते हुए ट्रस्ट ने ये अच्छी पहल की है. ट्रस्ट ने पहली कक्षा से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों को किताबें बांटी.
गरीब छात्र संवारें बेहतर भविष्य इसलिए सिंधु भवन ट्रस्ट ने 500 स्टूडेंट को बांटी किताब
राजधानी भोपाल में सिंधु भवन ट्रस्ट ने 12वीं कक्षा तक के गरीब छात्रों को पढ़ने के लिये किताबें और कॉपी बांटी, इस दौरान करीब 500 बच्चों को किताबें देकर पढ़ने के लिये प्रेरित किया गया.
सिंधु भवन ट्रस्ट
ट्रस्ट के अध्यक्ष जयपाल सचदेव ने बताया कि वैसे तो सिंधु भवन ट्रस्ट कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करवाता रहता है लेकिन शिक्षा के लिए यह पहला कदम है. जयपाल ने कहा कि राजधानी में कई ऐसे छात्र-छात्राएं हैं जो किताबों के अभाव में शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. इस कार्यक्रम में 500 से ज्यादा बच्चे शामिल हुए जिन्हें कॉपी किताबें बांटी गईं.