मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गरीब छात्र संवारें बेहतर भविष्य इसलिए सिंधु भवन ट्रस्ट ने 500 स्टूडेंट को बांटी किताब - सिंधु समाज

राजधानी भोपाल में सिंधु भवन ट्रस्ट ने 12वीं कक्षा तक के गरीब छात्रों को पढ़ने के लिये किताबें और कॉपी बांटी, इस दौरान करीब 500 बच्चों को किताबें देकर पढ़ने के लिये प्रेरित किया गया.

सिंधु भवन ट्रस्ट

By

Published : Jul 7, 2019, 9:43 PM IST

भोपाल। समाज के गरीब वर्ग से आने वाले छात्र-छात्राओं को सिंधु भवन ट्रस्ट ने निशुल्क किताब कॉपी बांटी. ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बताया किताबें नहीं होने के कारण बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं, जिसको देखते हुए ट्रस्ट ने ये अच्छी पहल की है. ट्रस्ट ने पहली कक्षा से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों को किताबें बांटी.

गरीब छात्र संवारें बेहतर भविष्य इसलिए सिंधु भवन ट्रस्ट ने 500 स्टूडेंट को बांटी किताब

ट्रस्ट के अध्यक्ष जयपाल सचदेव ने बताया कि वैसे तो सिंधु भवन ट्रस्ट कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करवाता रहता है लेकिन शिक्षा के लिए यह पहला कदम है. जयपाल ने कहा कि राजधानी में कई ऐसे छात्र-छात्राएं हैं जो किताबों के अभाव में शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. इस कार्यक्रम में 500 से ज्यादा बच्चे शामिल हुए जिन्हें कॉपी किताबें बांटी गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details