भोपाल। लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में भी नागरिकता संशोधन बिल पास हो जाने के बाद सिंधी समाज के लोगों में खुशी का माहौल है. पाकिस्तान से आए सिंधी समाज के लोगों ने बिल पास हो जाने की खुशी को आतिशबाजी और मिठाई खिलाकर मनाया और बिल को शरणार्थियों के लिए जन हितैषी बताया.
सिंधु एजुकेशनल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गेश केसवानी के नेतृत्व में सिंधी समाज के धार्मिक गुरु मोहन उदासी सहित समाज बंधुओं ने अरदास कर एनआरसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार भी जताया.