सिंधी समाज ने मनाया संत हिरदाराम का जन्म उत्सव, मानव सेवा का दिया संदेश - हिरदाराम साहब का 114 वें अवतरण दिवस
जिले में सिंधी समाज ने संत हिरदाराम का 114 वां जन्म उत्सव मनाया. इस अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब देखने को मिला.
भोपाल। राजधानी के बैरागढ़ में स्थित संत कुटिया में संत हिरदाराम साहब के 114 वें अवतरण दिवस को मनाया गया. इस मौके पर समाधि स्थल पर देर रात तक भक्तों का सैलाब देखने को मिला. संत हिरदाराम साहब के जन्मोत्सव पर स्कूलों में बच्चों को मानव सेवा का पाठ भी पढ़ाया गया.
देर रात तक कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने संकल्प भी लिया. यहां पर विशेष पाठ का आयोजन भी किया गया, जिसमें कई सेवादार शामिल हुए. इस कार्यक्रम में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भी मौजूद थे.