भोपाल। यूपी के हाथरस सहित मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर और कई जिलों में गैंगरेप की वारदातों को लेकर सियासत तेज हो गई है. गैंगरेप के विरोध में प्रदेश भर में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है. प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर देश में बढ़ रहे दलित महिलाओं पर अत्याचार, बलात्कार और भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आज भोपाल जिला कांग्रेस ने बोर्ड ऑफिस के सामने मौन धरना दिया गया. हाथों में तख्ती और मौन बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फिर धरनास्थल से बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा तक पैदल मार्च किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार विरोधी नारे लगाए. इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी शामिल हुए.
प्रदेश में दुष्कर्म की वारदातों के खिलाफ कांग्रेस का मौन विरोध, पीसी शर्मा बोले: 'मध्यप्रदेश बन रहा गैंगरेप राज्य' - मध्यप्रदेश बन रहा गैंगरेप राज्य
मध्यप्रदेश में दलित महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और गैंगरेप की घटनाओं के विरोध में कांग्रेस प्रदेशभर में मौन विरोध प्रदर्शन कर रही है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश गैंगरेप राज्य बन गया है. हमें मध्यप्रदेश के माथे पर लगा यह कलंक हटाना है. हमारी लड़ाई जब तक चलेगी. पढ़िए पूरी खबर...
इस दौरान पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश गैंगरेप राज्य बन गया है. हमें मध्यप्रदेश के माथे पर लगा यह कलंक हटाना है. हमारी लड़ाई जब तक चलेगी, जब तक प्रदेश की महिलाएं सुरक्षित नहीं होंगी और उन्हें न्याय नहीं मिलेगा.
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि यूपी के हाथरस से लेकर मध्यप्रदेश तक लगातार महिलाओं के साथ गैंगरेप की घटनाएं सामने आ रही है. छोटी-छोटी बच्चियों के साथ भी रेप की घटनाएं सामने आ रही हैं. भोपाल के बैरागढ़ में ही एक नाबालिग के साथ रेप की घटना हुई और जब पीड़ित परिवार पुलिस में रिपोर्ट कराने पहुंचा, तो रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. वहीं जब परिवजनों ने प्रदर्शन किया, तब जाकर पुलिस हरकत में आई. वहीं नरसिंहपुर में भी ऐसे ही घटना सामने आई और जब परिजन शिकायत करने गए, तो उन्हें ही थाने में बैठा लिया, और पीड़ित महिला ने आत्महत्या कर ली.