भोपाल। राजधानी भोपाल में भी अब नाम बदलने की मांग उठने लगी है. प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के बयान के बाद आज बड़ी संख्या में सिख समुदाय के प्रतिनिधि मंडल प्रोटेम स्पीकर से मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे सिख समुदाय के प्रतिनिधि मंडल ने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरुनानक टेक रखने को लेकर ज्ञापन दिया. वहीं ईदगाह हिल्स के नाम बदलने पर मुस्लिम समुदाय ने आपत्ति जताई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नाम बदलने को लेकर आबीजेपी सिर्फ राजनीति कर रही है.
ईदगाह हिल्स की जगह नानक टेकरी होगा नाम
प्रोटेम स्पीकर गुरु नानक जयंती के दिन सोमवार ईदगाह हिल्स स्थित गुरुद्वारा पहुंचे थे. इस दौरान रामेश्वर शर्मा ने ईदगाह हिल्स का नाम गुरु नानक टेकरी रखे जाने की बात कही थी. जिसके बाद से इसको लेकर राजधानी भोपाल में सियासत गर्माने लगी है. वहीं इस मुद्दे को लेकर आज सिख समुदाय के अलग-अलग स्थानों के प्रतिनिधिमंडल ने रामेश्वर शर्मा से मुलाकात कर नाम बदलने को लेकर एक ज्ञापन दिया. साथ ही करीब 500 साल पुराने कुछ साक्ष्य भी प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को दिए. जिसमें गुरु नानक के टेकरी में रुकने और उसके विकास को लेकर काम किए जाने के साक्ष्य शामिल थे.
मुख्यमंत्री को दिए जाएंगे ज्ञापन, सरकारी दस्तावेजों में भी नानक टेकरी लिखा जाए
प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने सिख समुदाय के लोगों से मुलाकात के बाद साफ तौर पर कहा कि वाकई 500 साल पहले गुरु नानक देव ने ही इस टेकरी पर आकर उसका मंगल किया था, जिसके साक्ष्य मौजूद हैं. हम इन सभी प्रतिनिधियों के ज्ञापन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करेंगे. साथ ही मांग करेंगे कि,जल्द ही ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरुनानक टेकरी रखा जाए. इसके साथ ही शासकीय दस्तावेजों में भी इस नाम को बदला जाए.
निजी रंजिश के चलते की जा रही राजनीति