भोपाल। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी लंबे समय से अपने काम में वेतनमान और सुविधाओं की मांग को लेकर लड़ाई लड़ते आ रहे हैं. इसी कड़ी में आज भी प्रदेश भर के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आधी रोटी को लेकर एक सांकेतिक प्रदर्शन किया.
अपने इस अनोखे प्रदर्शन के बारे में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय प्रवक्ता राकेश मिश्रा ने बताया कि संविदा कर्मचारियों के लंबे संघर्ष के बाद 5 जून 2018 को सामान्य प्रशासन की संविदा निर्मित लागू की गई थी, जिसके मुताबिक नियमित कर्मचारियों के समकक्ष 90 फीदसी वेतनमान, सुविधाएं और लाभ संविदा कर्मचारियों को भी देने का प्रावधान था जिसे अब तक प्रदेश के 10-12 विभागों में लागू कर दिया गया है, लेकिन अब भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग में लगभग 19 हजार संविदा कर्मी जो कार्यरत हैं, इसका लाभ नहीं दिया गया.