भोपाल। चुनाव के एन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीधी के एक वीडियो से विंध्य की सियासत में उबाल आ गया है. असल में ये वीडियो सीधी में विकास कार्यों के भूमिपूजन के अवसर का है. जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा सीधी से बीजेपी सांसद रीति पाठक और चुरहट से बीजेपी के विधायक शरदेंदू तिवारी दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस ने इस वीडियो को बीजेपी के असली संस्कार बताकर ट्वीट किया है. एक डोरी की वजह से बने इस वीडियो में पूरी राजनीति उलझ गई है. सांसद रीति पाठक इस वायरल वीडियो को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत के बाद कांग्रेस पर लीगल एक्शन की तैयारी में हैं. उधर विधायक शरदेंदू तिवारी ने कहा है कि "उनका रीति पाठक का रिश्ता भाई बहन का है". ये वीडियो बताता है कि कांग्रेस मानसिक दिवालियापन की शिकार हो चुकी है.
वीडियो में ऐसा क्या है: बीजेपी के सीधी में हुए विकास कार्यों के भूमिपूजन के इस वीडियो को युवक कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया है. कांग्रेस ने इस ट्वीट में लिखा है कि बीजेपी सांसद रीति पाठक के साथ मंच पर ही बीजेपी विधायक शरदेंदू तिवारी ने की शर्मनाक हरकत. मुख्यमंत्री शिवराज भी लाड़ली बहना के साथ हुए दुर्व्यवहार को देखते रहे."वीडियो में सीएम शिवराज पर्दे की डोरी खींचकर छोड़ते दिखाई देते हैं, जिसे बाद में शरदेंदू तिवारी पकड़ते हैं और डोरी से रीति पाठक अलग होती दिखाई देती हैं.