भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय फिर से एक बार सुर्खियों में आ गया है. दरअसल, कोरोना के बाद दो साल बाद विश्वविद्यालय ऑफलाइन परीक्षा ले रहा है. इससे पहले मई और जून 2019 में ऑफलाइन परीक्षा कराई गई थी. अभी विश्वविद्यालय यूजी के द्वितीय और अंतिम वर्ष की परीक्षा ले रहा है. प्रथम वर्ष की परीक्षा होना अभी शेष है. परीक्षाओं पर नजर रखने के लिए दो उड़नदस्ते तैयार किए गए हैं. उड़नदस्तों ने परीक्षा में 1100विद्यार्थियों के खिलाफ नकल के प्रकरण दर्ज किए हैं. आज तक विश्वविद्यालय के इतिहास में नकल प्रकरण का यह सबसे बड़ा आंकड़ा बताया जा रहा है.
ओपन बुक एग्जाम तो नहीं इसकी वजह :नकल के सबसे ज्यादा मामले आने की वजह 2 साल से ओपन बुक एग्जाम होने के कारण विद्यार्थियों ने पढ़ाई को गंभीरता से नहीं लिया जना है. इसलिए ऑफलाइन परीक्षा में पास होने के लिए नकल का सहारा ले रहे हैं. बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में अब तक के ये सबसे ज्यादा नकल के प्रकरण है. दरअसल, मार्च 2020 में कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन और 4 अप्रैल 2021 में फिर से लॉक डाउन लग जाने के कारण विश्वविद्यालय ने सभी परीक्षाएं ओपन बुक सिस्टम से कराई थीं और इस साल कोरोना संक्रमण से राहत को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने ऑफलाइन परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया है. इसके चलते विश्वविद्यालय दूसरे और तीसरे वर्ग के ऑफलाइन परीक्षा लेना शुरू कर दिया है.