भोपाल। कोरोना वायरस महामारी के दौर में भी मध्यप्रदेश में प्रशासनिक और प्रबंधकीय फेरबदल रुका नहीं है. प्रदेश में अभी भी लगातार आए दिन ट्रांसफर और पदभार में बदलाव किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज राजधानी भोपाल के जिला अस्पताल में भी प्रबंधकीय फेरबदल किया गया. जिला अस्पताल के मेडिकल विशेषज्ञ डॉक्टर आरके तिवारी को आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक का प्रभार सौंपा गया है.
भोपाल जिला अस्पताल के प्रबंधन में फेरबदल, डॉ. आरके तिवारी बने नए सिविल सर्जन - सिविल सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अलका परगनिया
भोपाल जिला अस्पताल के मेडिकल विशेषज्ञ और सिविल सर्जन के पदभार में फेरबदल किया गया है. डॉ. आरके तिवारी को जिम्मेदारी देते हुए नया सिविल सर्जन बना दिया गया है.
![भोपाल जिला अस्पताल के प्रबंधन में फेरबदल, डॉ. आरके तिवारी बने नए सिविल सर्जन Shuffle in management of Bhopal District Hospital](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7169518-443-7169518-1589287255579.jpg)
जिला अस्पताल के प्रबंधन में फेरबदल
वहीं अब तक सिविल सर्जन रही स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अलका परगनिया को क्षेत्रीय संचालक कार्यालय में उप संचालक के पद का प्रभार सौंपा गया है.