जूनियर राष्ट्रीय फेंसिंग चैंपियनशिप में जम्मू की श्रिया गुप्ता ने जीता स्वर्ण पदक - Gold winner in Junior Women's Saber event
भोपाल में मंगलवार को जूनियर राष्ट्रीय फेंसिंग चैंपियनशिप का समापन हुआ, इस चैंपियनशिप में जम्मू खिलाड़ी श्रिया गुप्ता ने जूनियर महिला सेबर इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया.
खिलाड़ी श्रिया गुप्ता
भोपाल। राजधानी में हुए राष्ट्रीय जूनियर फेंसिंग चैंपियनशिप में जम्मू की फेंसिंग खिलाड़ी श्रिया गुप्ता ने जूनियर महिला सेबर इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है. 9 नवंबर को शुरू हुई चैंपियनशिप मंगलवार को खत्म हो गई. राष्ट्रीय स्तर पर चैंपियनशिप जितने के बाद श्रिया ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर गोल्ड जीतना चाहती है.