मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जूनियर राष्ट्रीय फेंसिंग चैंपियनशिप में जम्मू की श्रिया गुप्ता ने जीता स्वर्ण पदक - Gold winner in Junior Women's Saber event

भोपाल में मंगलवार को जूनियर राष्ट्रीय फेंसिंग चैंपियनशिप का समापन हुआ, इस चैंपियनशिप में जम्मू खिलाड़ी श्रिया गुप्ता ने जूनियर महिला सेबर इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया.

खिलाड़ी श्रिया गुप्ता

By

Published : Nov 12, 2019, 11:01 PM IST

भोपाल। राजधानी में हुए राष्ट्रीय जूनियर फेंसिंग चैंपियनशिप में जम्मू की फेंसिंग खिलाड़ी श्रिया गुप्ता ने जूनियर महिला सेबर इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है. 9 नवंबर को शुरू हुई चैंपियनशिप मंगलवार को खत्म हो गई. राष्ट्रीय स्तर पर चैंपियनशिप जितने के बाद श्रिया ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर गोल्ड जीतना चाहती है.

जूनियर महिला सेबर इवेंट की गोल्ड मेडल विजेता से बातचीत
अपने खेल में बारे में श्रिया बताते हुए कहती है कि इस खेल में वह अपने भाई को देखकर आयी है, परिवार और अपने कोचों की तरफ से उन्हें यहां तक आने और आगे बढ़ने के लिए पूरा सपोर्ट मिलता रहा है. वे आगे भी ऐसे ही हर स्तर पर खेल कर अपने देख का नाम रोशन करना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details