भोपाल। वेद पुराणों के मुताबिक श्रावण को शिवत्व का सबसे पवित्र मास माना जाता है. श्रावण शब्द श्रवण यानी सुनने से बना है अर्थात सुनकर धर्म को समझना इस माह में सत्संग का महत्वपूर्ण स्थान होता है. हिंदू धर्म में श्रावण मास को पवित्र और व्रत रखने वाला माना गया है. इसलिए कहा जाता है कि इस पूरे महीने में व्रतों का पालन करना चाहिए. यदि कोई साधक पूरे महीने व्रत नहीं रख सकता है तो उसे चार सोमवार के व्रत अवश्य रखने चाहिए.
इस साल 25 जुलाई (रविवार) से भगवान शिव का मास यानी श्रावण मास प्रारंभ होगा. 29 दिन का होगा. इसी महीने में ही कांवड़ यात्रा निकलती है. सावन में ही सोमवार के दिन का खास महत्व होता है. शिव की आराधना करने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है.
व्रत से बढ़ती है सुख-समृद्धि
सावन के सोमवार के व्रत रखने से सुख शांति और समृद्धि बढ़ती है. वहीं साधु संन्यासियों को सोमवार व्रत से भगवत कृपा के साथ मोक्ष की प्राप्ति होती है. अविवाहित युवतिया सावन के सोमवार का व्रत करती है तो योग्य वर मिलता है. सुहागिन महिलाओं को सौभाग्य, सुख की प्राप्ति होती है.
क्यों है छोटा माह?
इस साल सावन का माह छोटा रहेगा. एक दिन तिथि वय होने के कारण सावन केवल 29 दिन का रहेगा. यह माह भगवान शिव का सबसे प्रिय है. सावन में कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि और शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि का क्षय है. लेकिन कृष्ण पक्ष में छठ तिथि दो हो गई है. ऐसे में कृष्ण पक्ष तो पूरे 15 दिन का होगा. लेकिन शुक्ल पक्ष 14 दिन का ही रहेगा. सावन की शुरुआत 25 जुलाई रविवार श्रवण, घनिष्ठा नक्षत्र के द्विपुष्कर योग में होगी.
Sawan के त्योहार
- सावन मास शुरू होते ही त्योहारों की शुरुआत हो जाती है. प्रकृति से जुड़े कई त्योहार मनाए जाते हैं. बताते हैं आपको किस तारीख को है कौन सा अहम त्योहार
- हरियाली तीज 11 अगस्त को होगी
- नागपंचमी 13 अगस्त
- सत्यनारायण व्रत पूर्णिमा का व्रत 21 अगस्त
- रक्षाबंधन 22 अगस्त
सावन के सोमवार
- पहला सोमवार 26 जुलाई को
- दूसरा 2 अगस्त
- तीसरा 9 अगस्त
- चौथा और अंतिम सोमवार 16 अगस्त
श्रावण शिवरात्रि व्रत सवरर्थ सिद्धि योग के साथ 6 अगस्त शुक्रवार को होगा. ये महीना श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण होता है. इसमें कई धार्मिक आयोजन किए जाते हैं. शहर के मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया जाता है. इस दिन का विशेष महत्व यह है कि श्रावण शिवरात्रि व्रत स्वार्थ सिद्ध योग के साथ 6 अगस्त शुक्रवार को होगा