मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश को दीपक ने दिया 'नया रंग', खुद को गोली मारकर विरोधियों को फंसाया - Crime News

भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र के इंन्द्रपुरी में दो लोगों ने एक शख्स पर गोली चला दी थी, पर पुलिस को शक है कि पीड़ित ने आरोपियों को फंसाने के लिए खुद ही गोली मार ली है.

Shot at a man in Bhopal
युवक को गोली मारी

By

Published : Feb 22, 2020, 7:46 PM IST

Updated : Feb 22, 2020, 8:58 PM IST

भोपाल।पिपलानी थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने एक शख्स को गोली मार दी, जिन लोगों ने गोली मारी थी, उनकी पहचान पुलिस ने उज्जवल और शिवम के तौर पर की थी. हालांकि इस मामले में एक नया मोड़ आया है कि एक आरोपी उज्जवल वारदात के दौरान भोपाल में ही मौजूद नहीं था और फरियादी ने खुद ही अपने आप को गोली मारकर फर्जी मामला दर्ज करवाया है.

युवक को गोली मारी

मामला बीती रात का है, जब दीपक नाम का शख्स अपने घर जा रहा था, तभी दो बाइक सवारों ने हेलमेट पहनकर उसके ऊपर फायरिंग कर दी थी. जिसमें दीपक के पैर में गोली लग गई थी, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. ये पूरा मामला इंद्रपुरी का है.

पुलिस ने दोनों आरोपियों से वीडियो कॉलिंग की तो दोनों आरोपी भोपाल में थे ही नहीं, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवक ने खुद को गोली मारकर चोट पहुंचाई है और दोनों शख्स के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. जिसके बाद पुलिस इस मामले में एमएलसी रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस का कहना है कि जैसे ही एमएलसी रिपोर्ट सामने आएगी, पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा.

Last Updated : Feb 22, 2020, 8:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details