भोपाल। प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत आज मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट करने वाले हैं. वे बजट पेश करने के लिए विधानसभा रवाना हो गए हैं. बजट पेश करने से पहले वित्तमंत्री तरुण भनोत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. उन्होंने कहा कि बजट में किसान, नौजवान, व्यापारी, कर्मचारी पर खास फोकस रहेगा.
बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री तरूण भनोत ने ETV भारत से की खास बातचीत - तरूण भनोत
प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत आज मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट करने वाले हैं. इससे पहले उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.
वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि बजट अच्छा रहेगा. टैक्स के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये कमलनाथ की सरकार है. ये कर लगाने पर नहीं बल्कि काम करने पर विश्वास करती है. वहीं बता दें कि हर बार ब्रीफकेस लेकर वित्त मंत्री सदन में पहुंचते थे, लेकिन इस बार तरुण भनोत के हाथ में ब्रीफकेस नहीं था.
उनके हाथ में सिर्फ जूट से बनी हुई फाइल नजर आई. विधानसभा के लिए घर से रवाना होने से पहले तरुण भनोत की पत्नी मालविका भनोत ने उन्हें तिलक लगाया और मिठाई खिलाई. तरुण भनोत जिस समय बजट पेश करेंगे, उस वक्त उनका पूरा परिवार सदन में ही मौजूद रहेगा.