भोपाल।फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Film Director Vivek Agnihotri) का कहना है कि बॉलीवुड (Bollywood) की फिल्मों से हमारी संस्कृति गायब होती जा रही है. संघर्ष करने वाला नायक अब सुपर हीरो के रूप में आ गया है. भोपाल में शॉर्ट फिल्म महोत्सव (Short Film Festival) के बारे में जानकारी देने आए विवेक ने कहा कि जिस तरह से फिल्मों में अश्लील शब्द और दृश्य आते हैं. उसका लोगों को ही इसका बहिष्कार करना चाहिए, वह अगर इन्हें नहीं देखेंगे तो यह नहीं दिखाए जाएंगे.
30 नवंबर तक भेज सकते है अपनी फिल्म
दरअसल 18, 19 और 20 फरवरी 2022 को भोपाल में चित्र भारती नेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल (Chitra Bharati National Short Film Festival) का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी फिल्म जगत के जाने-माने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने दी. उन्होंने बताया कि चित्र भारती नेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के लिए प्रविष्टियां शुरू हो गई हैं. यह 30 नवंबर 2021 तक भेजी जा सकती है.
विवेक ने आज के समय की फिल्मों पर भी कटाक्ष किया. उनका कहना है कि आज के समय में फिल्म से हमारी भारतीय परंपरा और संस्कृति गायब होती जा रही है. एक समय फिल्मों का नायक आम व्यक्ति होता था, जो संघर्ष कर जनता को हक दिलाता था, जनता की लड़ाई लड़ता था. लेकिन अब के समय में जो नायक है वह देश से बाहर चला गया है. अब विदेशों में बसता है, वहीं मोहब्बत और प्यार करता है. समाज और दुनिया के लिए लड़ने वाला हीरो अब माशूका के पिता से ही पंगा लेता रहता है.
प्रेस्टीज कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन, कई देशों की फिल्में हुईं शामिल