मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में नंबरों के आधार पर खुलेंगी दुकानें, जानें क्या हैं नियम

कोरोना वायरस के प्रकोप देखते हुए राजधानी में अलग-अलग दिनों में अलग-अलग दुकानें खोली जा रही हैं. इसके लिए दुकानों को चिन्हित करके उसमें नंबरिंग की जा रही है. जिला प्रशासन ने ये खास इंतजाम बाजारों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए किया है.

Breaking News

By

Published : Jun 6, 2020, 12:51 AM IST

भोपाल। कोरोना वायरस का प्रकोप अभी थमा नहीं है, लेकिन लॉकडाउन में कुछ शर्तों के साथ छूट दे दी गई है. शर्तों का पालन करवाने के लिए प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला प्रशासन अपने अमले के साथ घोड़ा नक्कास स्थित मार्केट में पहुंच गया. जहां दुकानों को चिन्हित कर उनकी नंबरिंग करने का काम शुरु कर दिया गया.

लॉकडाउन-05 में मिली छूट के बाद बाजार खुलने की अनुमति दे दी गई है, लेकिन यहां अधिक भीड़ इकट्ठी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने दुकानों को चिन्हित कर उनके खोलने का दिन निर्धारित किया है. इसके लिए दुकानों के बाहर नंबरिंग कराई जा रही है. जिससे अलग-अलग दिनों में अलग-अलग दुकानें खुलेंगी. जिससे भीड़ इकट्ठी होने से रोका जा सकेगा.

दुकानों की नंबरिंग के हिसाब से जिस दुकान का नंबर 1 है, वो दुकान सोमवार और मंगलवार को खुलेगी. वहीं जिस दुकान को दो नंबर पर चिन्हित किया गया है, वो बुधवार और गुरुवार को खुलेगी. इसके अलावा जिस दुकान पर अंक 3 डाला गया है, वो शुक्रवार और शनिवार को ही खुलेगी. इससे पहले दुकानों को चिन्हित कर उन पर नंबर पंपलेट द्वारा लगाए गए थे, लेकिन इस बार ऑयल पेंट द्वारा नंबरिंग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details