भोपाल। शहर में बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने शनिवार और रविवार को सभी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है. जिसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी काम शुरू हो गया है, व्यापारियों की सहमति के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय में राजधानी के समस्त व्यापारिक संगठन के अध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की. बैठक में सभी व्यापारियों ने प्रशासन का सहयोग करने की सहमति दे दी है.
हफ्ते में 5 दिन खुलेंगे बाजार बैठक के दौरान कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने शहर के व्यापारियों से कहा है कि शारीरिक और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दुकानें खोलें और मार्केट की सफाई रखें. प्रतिष्ठानों के प्रवेश द्वार पर सेनिटाइजर और साबुन रखें. साथ ही दुकानों में प्रवेश करने वाले ग्राहकों की सर्वप्रथम स्क्रीनिंग की जाए. ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि संबंधित व्यक्ति या ग्राहक में कोरोना लक्षण नहीं है.कलेक्टर ने कहा कि शहर की दुकानों, प्रतिष्ठानों और मार्केट की दुकानों को शासन ने सप्ताह में 5 दिन खोलने का निर्णय लिया है. इसके लिए सभी व्यापारी वर्ग जारी गाइडलाइन का आवश्यक रूप से पालन करें. नियमों के दृष्टिगत समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें. शहर में अब 15 जून के बाद भोपाल में सप्ताह में 5 दिन बाजार और दुकानें खुलेगी. 2 दिन टोटल लॉकडाउन रहेगा, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरूवार और शुक्रवार को दुकानें खुलेंगी और शनिवार, रविवार टोटल लॉकडाउन के तहत दुकानें बंद की जाएंगी. इस संबंध में विस्तृत आदेश जिला प्रशासन जल्द जारी किए जाएंगे.