मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में खुले शॉपिंग मॉल, सुरक्षा के इंतजाम, थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मिल रही एंट्री - shopping malls opens wirh security measures

केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक आज भोपाल में भी शॉपिंग मॉल खुल गए हैं. इस दौरान यहां कोरोना संक्रमण के चलते सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं.

shopping-malls-open-with-all-security-measures-of-covid-19-in-bhopal
राजधानी में खुले शॉपिंग,

By

Published : Jun 8, 2020, 3:54 PM IST

Updated : Jun 8, 2020, 4:11 PM IST

भोपाल। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार आज राजधानी भोपाल में शॉपिंग मॉल खुल गए हैं. इन शॉपिंग मॉल में सेनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग समेत थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही एंट्री दी जा रही हैं. एंट्रेंस गेट पर ही कस्टमर्स के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप दिखाने के बाद अंदर जाने की परमिशन मिल रही है. इसके अलावा मॉल के अंदर भी सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए फुटप्रिंट बनाए गए हैं. राजधानी में मॉल खुलने के पहले दिन ही काफी लोग खरीददारी करते नजर आए.

राजधानी में खुले शॉपिंग

राजधानी के शॉपिंग मॉल के मेन गेट पर सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात हैं. जो लोगों के मोबाइल पर पहले आरोग्य सेतु एप देखते हैं. उसके बाद सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. हाथ सेनिटाइज करने के बाद अंदर जाते ही थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है. उसके बाद ही मॉल के अंदर जाने की इजाजत मिल रही है. कस्टमर्स को 6 फीट की दूरी बनाए रखने की अपील की गई है.

मॉल के वाइस प्रेसिडेंट संजय जैन ने बताया कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी निर्देशों का पालन किया जा रहा है. सिक्योरिटी गार्ड पूरे मॉल में नजर रख रहे हैं और कहीं भी समूह में लोग खड़े न हो सकें इसकी व्यवस्था भी की गई है.

मॉल खुलने के पहले ही दिन शॉपिंग मॉल में खरीदारों की काफी भीड़ भी देखी गई. यहां लोग सुबह से ही जरूरी सामान खरीदने पहुंच रहे हैं. साथ ही दुकान और स्टोर संचालक भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर सामान बेच रहे हैं.

Last Updated : Jun 8, 2020, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details