भोपाल। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार आज राजधानी भोपाल में शॉपिंग मॉल खुल गए हैं. इन शॉपिंग मॉल में सेनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग समेत थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही एंट्री दी जा रही हैं. एंट्रेंस गेट पर ही कस्टमर्स के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप दिखाने के बाद अंदर जाने की परमिशन मिल रही है. इसके अलावा मॉल के अंदर भी सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए फुटप्रिंट बनाए गए हैं. राजधानी में मॉल खुलने के पहले दिन ही काफी लोग खरीददारी करते नजर आए.
राजधानी के शॉपिंग मॉल के मेन गेट पर सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात हैं. जो लोगों के मोबाइल पर पहले आरोग्य सेतु एप देखते हैं. उसके बाद सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. हाथ सेनिटाइज करने के बाद अंदर जाते ही थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है. उसके बाद ही मॉल के अंदर जाने की इजाजत मिल रही है. कस्टमर्स को 6 फीट की दूरी बनाए रखने की अपील की गई है.