मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में दुकानदारों ने खुलेआम किया नियमों का उल्लंघन, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल - दुकानदारों ने लॉकडाउन का किया उल्लंघन

लॉकडाउन की घोषणा होने के बावजूद भी कई दुकानदार खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए, लेकिन इस दौरान ना तो प्रशासन और ना पुलिस ने कार्रवाई की. इसके बाद से ही प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है.

Shopkeepers violated lockdown rules
दुकानदारों ने लॉकडाउन का किया उल्लंघन

By

Published : Aug 3, 2020, 10:00 PM IST

भोपाल। शहर में जारी लॉकडाउन के बावजूद भी रक्षाबंधन के त्योहार पर दुकानदारों ने सभी नियमों का सरेआम उल्लंघन किया है. रक्षाबंधन पर कई जगह मिठाई की दुकानें खुली दिखाई दी. इसके बावजूद भी प्रशासन की ओर से इन दुकानों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

शाहपुरा क्षेत्र में मिठाई व्यापारियों द्वारा दुकान का आधा शटर खोलकर सुबह से रात तक व्यापार किया गया, लेकिन इसकी भनक ना तो प्रशासन को लगी और ना ही पुलिस को लगी. इस दौरान किसी प्रकार की कार्रवाई भी नहीं की गई, जबकि मुख्य चौराहे पर मौजूद दुकान पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही.

मिठाई व्यापारियों द्वारा दुकान के सामने कार लगाकर प्रशासन को गुमराह किया गया. इस दौरान यह दिखाने की कोशिश की गई कि दुकान बंद है, लेकिन सुबह से रात तक मिठाई खरीदने वाले ग्राहक दुकानों पर पहुंचते रहे. ऐसा नहीं था कि शहर में इस तरह से खुली मिठाई की दुकानों पर प्रशासन या पुलिस की नजर ना पड़ी हो, लेकिन इन दुकानों पर कार्रवाई ना करना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े करता है.

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 23 जुलाई 2020 से ही 10 दिनों का लॉकडाउन लागू किया गया था. नियम अनुसार शहर में मेडिकल शॉप और दूध डेयरी के अलावा किसी भी अन्य दुकान को खोलने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई गई थी. इसके बावजूद भी कई दुकानें बेखौफ होकर खोली गई, लेकिन किसी एक दुकान व्यापारी पर भी कार्रवाई नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details