भोपाल। राजधानी के वागसेवनिया थाना क्षेत्र में एक आत्महत्या का मामला सामने आया है, जिसमें बागमुगलिया में सर्वोदय मार्केट में एक दुकानदार ने अपनी दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला गुरुवार की शाम का है जब उसकी दुकान के सामने रोड निर्माणकार्य के चलते धूल उड़ रही थी और सभी दुकानदारों ने अपनी दुकाने बंद कर ली थी, तभी मृतक ने अपनी दुकान बंद कर ली और फांसी पर लटक गया.
मामले का खुलासा तब हुआ जब म़ृतक की पत्नी के फोन लगाने पर दुकानदार का फोन बंद पाया गया. संपर्क नहीं होने पर मृतक की पत्नी दुकान पहुंची और जब महिला ने शटर उठाकर देखा तो उसका पति फांसी पर लटकर आत्महत्या कर चुका था. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी गई.