भोपाल। देश की उभरती हुई शूटर और ओलम्पिक कोटा हासिल करने वाली मनु भाकर राजधानी भोपाल में चल रही 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने पहुंची थी जहां उन्होंने आने वाले टोक्यो ओलम्पिक-2020 की तैयारियों के बारे में बात की.
मनु ने कहा कि अभी वो ओलम्पिक को लेकर खास तैयारियों में लगी है. ट्रेनिंग का प्रोग्राम भी ओलम्पिक को देखते हुए बनाया है और शेड्यूल भी बन गया है. नेशनल चैंपियनशिप के बाद उसे और बेहतर करना है.
ओलम्पिक-2020 को लेकर तैयारियों में जुटी शूटर मनु भाकर, कहा- मैं हूं तैयार - 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप
शूटर और ओलम्पिक कोटा हासिल करने वाली मनु भाकर ने 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लिया है. उन्होंने ओलम्पिक की तैयारियों के बारे में बात की.
![ओलम्पिक-2020 को लेकर तैयारियों में जुटी शूटर मनु भाकर, कहा- मैं हूं तैयार shooter manu bhakar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5493060-thumbnail-3x2-bhopal.jpg)
शूटर मनु भाकर
शूटर मनु भाकर
वहीं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के बारे में मनु का कहना है कि ऐसी चैंपियनशिप खेल को बेहतर करने में बहुत मददगार साबित होती है. यहां पर देश के सभी बेहतर शूटर आते है और क्राउड भी बहुत होता है जो कि एक बहुत अच्छा एक्सपीरियंस होता है.