भोपाल।एमपी के चुने हुए 230 विधायकों में से 205 विधायक करोड़पति हैं. इनमें से 100 से अधिक ऐसे विधायक हैं, जिनकी संपत्ति 5 करोड़ से ज्यादा है. हालांकि, निर्वाचित विधायकों में एक पर हत्या और पांच पर हत्या के प्रयास के मामले भी दर्ज हैं. यह जानकारी एसोसिएशन डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने अपने पोर्टल पर जानकारी दी है. बीजेपी और कांग्रेस के जीते हुए उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जो सिर्फ हस्ताक्षर ही कर पाते हैं और साक्षर कैटेगरी में शामिल हैं.
230 में से 90 विधायकों पर आपराधिक केस:प्रदेश के 90 विधायकों पर अपराधिक मामले दर्ज बताए गए हैं. जो की 39% है. 2008 के विधानसभा चुनाव मे 41% अपराधिक मामले दर्ज पिछली बार यह संख्या 94 थी. वहीं, गंभीर अपराधों का जिक्र करें, तो 2018 में यह संख्या 47 थी, जो कुल विधायकों की संख्या का 20% रही. बीजेपी से विधायक प्रीतम लोधी पर हत्या, हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं.
वहीं पांच विधायक विक्रम सिंह, इंदर सिंह परमार, यादवेंद्र सिंह और अन्य पर हत्या के प्रयास से संबंधित मामले दर्ज है. महिला जैसे अत्याचार रेप और अन्य अपराध से संबंधित मामले खुद पर घोषित करने वाले विधायकों की संख्या तीन है.
विधायकों का शैक्षणिक स्तर:बीजेपी कांग्रेस के एक-एक विधायक सिर्फ साक्षर है. भाजपा के दो विधायक पांचवी पास और चार आठवीं पास है. कांग्रेस के एक विधायक आठवीं पास है. 10 वीं पास विधायकों में भाजपा के 10 और कांग्रेस के 4 विधायक शामिल हैं. हायर सेकेंडरी पास विधायकों में बीजेपी के 30 और कांग्रेस के 12 है, बीजेपी के 38 और कांग्रेस के 11 विधायक ग्रेजुएट हैं. पोस्ट ग्रेजुएट विधायकों में कांग्रेस के 23 भाजपा के 70 नाम है. कांग्रेस के तीन और भाजपा के चार विधायक पीएचडी हैं.