मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM कमलनाथ के पत्र पर BJP ने जताया विरोध, कांग्रेस ने दी सफाई - भोपाल

लोकसभा चुनाव में निष्पक्ष चुनाव को लेकर सीएम कमलनाथ द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखे पत्र पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है. बीजेपी इस मामले में सीएम से इस्तीफे की मांग भी कर रही है.

डिजाइन फोटो

By

Published : May 2, 2019, 8:06 AM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं को एक पत्र लिखा था, जिस पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने गहरी आपत्ति जताई है. वहीं कांग्रेस की मीडिया प्रभारी शोभा ओझा ने कहा है निष्पक्ष चुनाव होना हर व्यक्ति की जवाबदेही है.


शोभा ओझा का कहना है कि बीजेपी पिछले 15 सालों से कुछ कर्मचारियों को अपना एजेंट बनाकर काम करा रही थी, चाहे वो चुनाव हो या फिर दूसरा कोई काम हो. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव को लेकर सीएम कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि वे इस बात पर सजग रहे कि कोई भी अगर चुनाव में अड़ंगा लगाता है, तो वे इसकी जानकारी दें. कोई भी कर्मचारी चुनाव में परेशानी खड़ा करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. शोभा ओझा ने कहा कि कोई भी चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए, यह हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है.

कांग्रेस ने दी सफाई


वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने इस पत्र का विरोध करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी किसी भी अधिकारी और कर्मचारी के अपमान को सहन नहीं करेगी. साथ ही इस इस मामले में कमलनाथ से इस्तीफे की मांग भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details