भोपाल। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पूछे गए सवाल पर अब बवाल खड़ा हो गया है. दसवीं की परीक्षा में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सामाजिक विज्ञान में पूछे गए प्रश्न को लेकर कांग्रेस की मीडिया प्रभारी शोभा ओझा ने आपत्ति दर्ज कराई है.
कश्मीर पर पूछे गए प्रश्न पर मचा बवाल, शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को किया निलंबित - स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी
10वीं की बोर्ड परीक्षा में कश्मीर पर पूछे गए सवाल पर बवाल शुरू हो गया है, जिस पर शिक्षा मंत्री ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.
दरअसल, प्रश्नपत्र में Pok के स्थान पर आजाद कश्मीर लिखा गया था, जिस पर विवाद शुरू हो गया. आमतौर पर भारत में कश्मीर को सिर्फ कश्मीर के नाम से संबोधित किया जाता है ना की आजाद कश्मीर से. इस मामले को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि आपत्तिजनक प्रश्न सेट करने वाले अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.
मीडिया प्रभारी शोभा ओझा ने कहा कि यह प्रश्न गलत है, क्योंकि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, जिसे कोई अलग नहीं कर सकता. इस मामले में शिक्षा मंत्री के संज्ञान में मामला लाकर दोषियों पर उचित कार्रवाई की जायेगी.