भोपाल। इंदौर में होने वाले मैग्नीफिसेंट समिट के पहले ही प्रदेश में करीब 30 हजार करोड़ के निवेश को लेकर मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार उत्साहित है. कांग्रेस का मानना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के चलते देश-दुनिया के उद्योगपतियों में एक विश्वास जागा है. कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने कहा सीएम के प्रति बने विश्वास के माहौल के चलते मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश 2019 समिट को ऐतिहासिक सफलता मिलेगी.
शोभा ओझा ने कहा कि पहले की सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार, घोटालों, गलत नीतियों और अकर्मण्यता के चलते मध्यप्रदेश के विकास की जो गति अवरुद्ध हो गई थी. उसे गति प्रदान करने के लिए मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ने बेहद गंभीरता से अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए हैं. सीएम कमलनाथ के कई कोशिशों के चलते इंदौर के पीथमपुर क्षेत्र में ही अब तक लगभग 30 हजार करोड़ रुपए का निवेश आ चुका है. ये इस बात का साफ संकेत है कि निवेशकों के मन में कमलनाथ सरकार के प्रति पूरा भरोसा है.