मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैग्नीफिसेंट एमपी में CM के प्रति बने विश्वास के माहौल से मिलेगी ऐतिहासिक सफलताः कांग्रेस - एमपी न्यूज

इंदौर में होने वाले मैग्नीफिसेंट समिट को लेकर प्रदेश की कमलनाथ सरकार उत्साहित है. कांग्रेस का मानना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के चलते देश-दुनिया के उद्योगपतियों में एक विश्वास जागा है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Oct 11, 2019, 12:02 AM IST

भोपाल। इंदौर में होने वाले मैग्नीफिसेंट समिट के पहले ही प्रदेश में करीब 30 हजार करोड़ के निवेश को लेकर मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार उत्साहित है. कांग्रेस का मानना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के चलते देश-दुनिया के उद्योगपतियों में एक विश्वास जागा है. कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने कहा सीएम के प्रति बने विश्वास के माहौल के चलते मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश 2019 समिट को ऐतिहासिक सफलता मिलेगी.

मैग्नीफिसेंट समिट को लेकर कांग्रेस है उत्साहित

शोभा ओझा ने कहा कि पहले की सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार, घोटालों, गलत नीतियों और अकर्मण्यता के चलते मध्यप्रदेश के विकास की जो गति अवरुद्ध हो गई थी. उसे गति प्रदान करने के लिए मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ने बेहद गंभीरता से अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए हैं. सीएम कमलनाथ के कई कोशिशों के चलते इंदौर के पीथमपुर क्षेत्र में ही अब तक लगभग 30 हजार करोड़ रुपए का निवेश आ चुका है. ये इस बात का साफ संकेत है कि निवेशकों के मन में कमलनाथ सरकार के प्रति पूरा भरोसा है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा है कि मध्यप्रदेश निवेश के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य इसलिए भी है क्योंकि यहां 12 हजार एकड़ औद्योगिक भूमि, 4800 एकड़ विकसित औद्योगिक क्षेत्र, 900 एमक्यूबी बिजली उद्योगों के लिए 23000 मेगावाट से अधिक की बिजली क्षमता, दो लाख स्किल्ड मैनपावर प्रतिवर्ष की उपलब्धता है. जो प्रदेश को निवेश के लिए एक आदर्श राज्य बनाता है.

शोभा ओझा ने कहा कि इन्वेस्टर समिट के पहले ही प्रदेश में जिस तरह से हजारों करोड़ का निवेश आया है. वह स्पष्ट रूप से इस बात का सूचक है कि 18 अक्टूबर को इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन हॉल में आयोजित मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश 2019 समिट को बड़ी सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में लॉजिस्टिक फूड प्रोसेसिंग, ऑटोमोबाइल आदि विभिन्न क्षेत्रों के उद्योगों में ऐतिहासिक निवेश आने की संभावना है. जिससे प्रदेश में विकास के नए युग का सूत्रपात होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details