मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निर्भया मामले में चारों दोषियों के खिलाफ डेथ-वारंट जारी करने का कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य- शोभा ओझा

निर्भया मामले पर कोर्ट के दिए फैसले का शोभा ओझा ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ इसी तरह का निर्णय होना चाहिए.

Shobha Ojha
शोभा ओझा

By

Published : Jan 8, 2020, 3:15 AM IST

भोपाल। निर्भया मामले पर कोर्ट के दिए फैसले का सभी जगह स्वागत किया जा रहा है. वहीं कांग्रेस की मीडिया प्रभारी शोभा ओझा ने भी इस फैसले का स्वागत किया है. शोभा ओझा ने कहा कि चारों दोषियों के खिलाफ दिया गया फैसला न्याय उचित है. ऐसे लोगों के खिलाफ इसी तरह का निर्णय होना चाहिए.

शोभा ओझा ने कोर्ट के निर्णय का किया स्वागत

शोभा ओझा ने कहा कि इस तरह के जघन्य अपराधों में फास्ट ट्रैक कोर्ट की व्यवस्था होनी चाहिए. जिससे जल्द से जल्द निर्णय आ सकें. उन्होंने कहा कि कोर्ट द्वारा चारों आरोपियों को फांसी की सजा देने का निर्णय सही है. क्योंकि जिस तरह से निर्भया का यह मामला हुआ था, उस समय से ही पूरा देश इस फैसले का इंतजार कर रहा था. फांसी की सजा मिलने के बाद पूरा देश खुश है.

शोभा ओझा ने कहा कि निर्भया को आज न्याय मिला है. साथ ही यह भी जरूरी है कि 7 साल का इतना लंबा इंतजार नहीं होना चाहिए. नए कानून के हिसाब से फास्ट ट्रैक कोर्ट में इस तरह के मामलों की जल्द से जल्द सजा सुनाई जानी चाहिए. ताकि इस तरह की जघन्य अपराध करने वालों में कानून का भय और डर हमेशा बना रहे . इस फैसले के बाद जनता के मन में यह विश्वास और अडिग हुआ है कि भारत की न्यायपालिका वहशियों और दरिंदों को किसी भी सूरत में बख़्शने वाली नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details