मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुटबाजी और लड़ाई के चलते बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश निकाला दे दिया हैः कांग्रेस - गुटबाजी बीजेपी में गुटबाजी

मध्यप्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा का कहना है कि विधानसभा चुनाव के बाद मध्यप्रदेश बीजेपी में जमकर बिखराव आया है. नेताओं में अपने आप को बड़ा साबित करने की होड़ लगी हुई है. इसी गुटबाजी और लड़ाई के चलते बीजेपी ने शिवराज सिंह को प्रदेश निकाला दे दिया है.

शोभा ओझा

By

Published : Jun 15, 2019, 12:06 AM IST

भोपाल। शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी के सदस्यता अभियान का राष्ट्रीय प्रभारी बनाया गया है. कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान को नई जिम्मेदारी मिलने की वजह बीजेपी के नेताओं की आपसी होड़ और गुटबाजी को बताया है. मध्यप्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा का कहना है कि गुटबाजी और लड़ाई के चलते बीजेपी ने शिवराज सिंह को प्रदेश निकाला दे दिया है.
शोभा ओझा का कहना है कि जिस तरह बीजेपी की करारी हार मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में हुई, उसके बाद लगातार बीजेपी में बिखराव आया है. बीजेपी के तमाम नेता अपने आप को प्रदेश का नेता साबित करने के लिए बेवजह सड़कों पर नौटंकी करते फिर रहे हैं. भोपाल में हुई रेप की घटनाओं के मामले में जब आरोपी पकड़ा गया, तो भी शिवराज सिंह आंदोलन करते नजर आए.

कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने साधा शिवराज सिंह और बीजेपी पर निशाना
शोभा ओझा ने कहा कि शिवराज सिंह के 13 साल के राज में प्रदेश में 49 हजार बेटियों के साथ रेप और गैंगरेप की घटनाएं सामने आई और प्रदेश महिला अपराध में लगातार नंबर वन पर रहा. शिवराज सिंह अपने राज में सो रहे थे और अब अपनी नींद से जागे हैं. इसी तरह किसानों को लेकर कहीं कैलाश विजयवर्गीय और कहीं तोमर प्रदर्शन कर रहे हैं. शोभा ओझा ने कहा कि इन दिनों एक होड़ बीजेपी के नेताओं में लगी है. इसलिए इस गुटबाजी और लड़ाई के चलते बीजेपी ने शिवराज सिंह को पर देश निकाला दे दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details