भोपाल | अयोध्या में भगवान राम के मंदिर को लेकर पूरे देश में ही उल्लास का माहौल दिखाई देने लगा है. प्रदेश में भी जगह-जगह मंदिरों में पूजा अर्चना और अन्य अनुष्ठान किए जा रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हॉस्पिटल में है और वहीं उन्होंने भगवान राम की पूजा अर्चना की है. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे.
कोरोना संक्रमित होने की वजह से सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं. लेकिन वह हॉस्पिटल में रहकर भी इस उत्सव को पूजा पाठ करते हुए मना रहे हैं. देर शाम चिरायु हॉस्पिटल में सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा भगवान राम की पूजा अर्चना की गई. इस दौरान विशेष तौर पर सुंदरकांड का पाठ भी किया गया.