मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन अभियान सफल होने पर गदगद हुए शिवराज, विरोधियों को भी दे डाली बधाई

नेशनल हेल्थ मिशन के दफ्तर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination MahaAbhiyan) के सफल होने पर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद दिया है.

Shivraj was stunned when the vaccination campaign was successful
वैक्सीनेशन अभियान सफल होने पर गदगद हुए शिवराज

By

Published : Jun 21, 2021, 9:25 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination MahaAbhiyan) सरकार की उम्मीद से कहीं ज्यादा सफल रहा. पहले ही दिन अभियान के तहत 15 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जबकि सरकार ने सिर्फ 10 लाख लोगों को ही वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा था. शाम को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के दफ्तर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान काफी खुश नजर आए. इस दौरान वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए सीएम ने सिर्फ अपनी पार्टी नहीं बल्कि अन्य राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया.

अन्य राजनीतिक दलों को भी दिया धन्यवाद

नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के दफ्तर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chouhan) ने वहां अधिकारियों की मीटिंग ली. इस दौरान सीएम ने कहा कि वैक्सीनेशन महाअभियान सभी के सहयोग से सफल रहा है. सीएम ने कहा कि सिर्फ हमारी पार्टी नहीं, अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं का भी सहयोग रहा है. इसके अलावा सामाजिक संगठन और सभी ने मिलकर इस अभियान को सफल बनाया है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी भी मौजूद रहे.

Vaccination Maha Abhiyan: सीएम शिवराज ने अचानक की कमलनाथ की प्रशंसा, जानें क्या है वजह

सुबह पूर्व सीएम को दिया था धन्यवाद

बता दें कि इससे पहले सुबह एमपी कांग्रेस के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर ट्वीट किया गया था. इस ट्वीट में लिखा गया था कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश की जनता से वैक्सीनेशन महाअभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन लगवाने की अपील की है.

सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) को धन्यवाद दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details