भोपाल। मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination MahaAbhiyan) सरकार की उम्मीद से कहीं ज्यादा सफल रहा. पहले ही दिन अभियान के तहत 15 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जबकि सरकार ने सिर्फ 10 लाख लोगों को ही वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा था. शाम को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के दफ्तर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान काफी खुश नजर आए. इस दौरान वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए सीएम ने सिर्फ अपनी पार्टी नहीं बल्कि अन्य राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया.
अन्य राजनीतिक दलों को भी दिया धन्यवाद
नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के दफ्तर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chouhan) ने वहां अधिकारियों की मीटिंग ली. इस दौरान सीएम ने कहा कि वैक्सीनेशन महाअभियान सभी के सहयोग से सफल रहा है. सीएम ने कहा कि सिर्फ हमारी पार्टी नहीं, अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं का भी सहयोग रहा है. इसके अलावा सामाजिक संगठन और सभी ने मिलकर इस अभियान को सफल बनाया है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी भी मौजूद रहे.