भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजमाता के अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर खुशी जाहिर की है. शिवराज ने लिखा कि देश और प्रदेश के लोकप्रिय नेता और हमारे अनुज ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौटे हैं, ये अत्यंत आनंद और प्रसन्नता का विषय है. उनकी माताजी के स्वास्थ्य में शीघ्र सुधार हो, ऐसी ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना है.
शिवराज ने किया ट्वीट, सिंधिया के स्वस्थ होने पर जाहिर की खुशी - सिंधिया की कोरोना मुक्त
ज्योतिरादित्य के स्वस्थ होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौटे हैं, ये अत्यंत आनंद और प्रसन्नता का विषय है.
दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया को बुखार, खांसी और गले की खरास होने के कारण 9 जून को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इसके बाद जांच में ज्योतिरादित्य और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी और दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा था. दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद परिवार के अन्य सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट किया गया था जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी.
माधवी राजे सिंधिया को शुरुआत में सांस लेने में थोड़ी तकलीफ थी, लेकिन अब उनका स्वास्थ बेहतर है. बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के अस्पताल में भर्ती होने के बाद समर्थक उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे. इस दौरान महाकालेश्वर मंदिर में उनके लिए पूजन भी करवाया गया था. कोरोना से संक्रमित होने के बाद बीते शनिवार को मुरैना के शनि मंदिर में भी सिंधिया परिवार से जुड़े पुरोहित और उनके नजदीकियों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी पत्नी के नाम से पूजा करवाई थी.