मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना पर सीएम शिवराज ने ली अधिकारियों की बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े कई जिले - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के हालत को लेकर प्रदेश के कई जिलों की समीक्षा बैठक की, इस दौरान वो सभी अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े और उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.

ivraj took an official meeting regarding the corona infection
शिवराज ने ली अधिकारियों की बैठक

By

Published : Apr 11, 2020, 8:35 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के हालत को लेकर प्रदेश के कई जिलों की समीक्षा बैठक की, इस दौरान वो सभी अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े और उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. इसी के साथ मंत्रालय में भी अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संक्रमण की स्थिति और रोकथाम के बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए.

सीएम ने कहा है कि मध्यप्रदेश में लगातार टेस्टिंग क्षमता बढ़ाई जा रही है. PPE किट और N 95 मास्क का वितरण तेज़ी से किया जा रहा है. कोरोना के इलाज के लिए हमने 23 हॉस्पिटल चिह्नित किए हैं. दवा इंडस्ट्री के काम में बाधा न हो इसकी चिंता हमने की है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संक्रमण की स्थिति और रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री ने भोपाल जिला प्रशासन के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संक्रमण की स्थिति और रोकथाम के बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में रतलाम, मंदसौर, विदिशा और होशंगाबाद जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ संक्रमण की समीक्षा की और स्थिति का जायजा लिया.

साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने श्योपुर, खंडवा, उज्जैन और खरगोन जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ संक्रमण की स्थिति के बारे में जानकारी ली और इसकी रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने शिवपुरी ज़िला प्रशासन के अधिकारियों के साथ संक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक की और सभी ज़रूरतमंद नागरिकों की निरंतर हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने सीहोर ज़िला प्रशासन के अधिकारियों के साथ संक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक की और सभी ज़रूरतमंद नागरिकों की निरंतर हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने शाजापुर, सागर और धार ज़िला प्रशासन ज़िला प्रशासन के अधिकारियों के साथ संक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक की और सभी ज़रूरतमंद नागरिकों की निरंतर हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए. साथ ही लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने को कहा.

Last Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details