भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के हालत को लेकर प्रदेश के कई जिलों की समीक्षा बैठक की, इस दौरान वो सभी अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े और उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. इसी के साथ मंत्रालय में भी अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संक्रमण की स्थिति और रोकथाम के बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए.
सीएम ने कहा है कि मध्यप्रदेश में लगातार टेस्टिंग क्षमता बढ़ाई जा रही है. PPE किट और N 95 मास्क का वितरण तेज़ी से किया जा रहा है. कोरोना के इलाज के लिए हमने 23 हॉस्पिटल चिह्नित किए हैं. दवा इंडस्ट्री के काम में बाधा न हो इसकी चिंता हमने की है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संक्रमण की स्थिति और रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री ने भोपाल जिला प्रशासन के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संक्रमण की स्थिति और रोकथाम के बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में रतलाम, मंदसौर, विदिशा और होशंगाबाद जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ संक्रमण की समीक्षा की और स्थिति का जायजा लिया.