मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज ने सिंधिया को बताया 'विभीषण', कहा- ढहाकर रहेंगे कमलनाथ की लंका - ज्योतिरादित्य सिंधिया

बीजेपी कार्यालय में सिंधिया के स्वागत के बाद मंच पर अपने संबोधन में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कमलनाथ सरकार की तुलना लंका से की तो वहीं सिंधिया को विभीषण बता दिया.

Shivraj told Scindia 'Vibhishan'
शिवराज ने सिंधिया को बताया 'विभीषण'

By

Published : Mar 12, 2020, 9:29 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 10:10 PM IST

भोपाल। बीजेपी ज्वाइन करने के बाद पहली बार प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया का भव्य स्वागत किया गया. वहीं सिंधिया के स्वागत के बाद कार्यालय में मंच पर अपने संबोधन में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान आक्रामक अंदाज में नजर आए. उन्होंने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए सरकार की तुलना लंका से की तो वहीं सिंधिया को विभीषण बताया.

शिवराज ने सिंधिया को बताया 'विभीषण'

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज हम ये संकल्प लेते हैं कि कमलनाथ जब तक तुम्हारे पाप की, अत्याचार की, अन्याय की, भ्रष्टाचार की और आतंक की लंका को जलाकर राख नहीं कर देते हम चुप नहीं बैठेंगे.

उन्होंने कहा कि हम जानते हैं लंका जलाने के लिए विभीषण की जरूरत होती है, अब सिंधिया अपने साथ हैं. हम मिलकर कमलनाथ सरकार की लंका जलाएंगे, हम चुप नहीं बैठेंगे इन्हें सबक जरूर सिखाएंगे.

इसे लेकर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर सिंधिया पर तंज कसा. उन्होंने लिखा कि सिंधिया का इससे बड़ा अपमान किसी का नहीं हो सकता है. भाजपा में प्रवेश के पहले शिवराज जी 'गद्दार' कहते थे और प्रवेश के बाद 'विभीषण'.

नरेंद्र सलूजा का ट्वीट

एमपी कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि "शिवराज ने फिर बोला सिंधिया पर हमला, अब बताया रावण के परिवार का"

एमपी कांग्रेस का ट्वीट
Last Updated : Mar 12, 2020, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details