मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'वन नेशन वन राशन कार्ड' क्रांतिकारी फैसला, प्रवासी गरीबों को होगा फायदा- सीएम - relief fund

लॉकडाउन के चलते न केवल उद्योग धंधे बंद पड़े हैं, बल्कि लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं. इसको देखते हुए गुरुवार को लगातार दूसरे दिन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहत पैकेज का ऐलान किया है. केंद्र सरकार के इस फैसले को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने क्रांतिकारी बताया है.

CM Shivraj Singh Chauhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान

By

Published : May 15, 2020, 8:25 AM IST

भोपाल। कोरोना वायरस ने देश में कहर मचा रखा है. लॉकडाउन के चलते न केवल उद्योग धंधे बंद पड़े हैं, बल्कि लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं. इसको देखते हुए गुरुवार को लगातार दूसरे दिन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहत पैकेज का ऐलान किया है. पहले दिन जहां छोटे और मझोले उद्यमों को केंद्र में रखते हुए करीब 6 लाख करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान किया गया. वहीं दूसरे दिन वित्त मंत्री ने 3.16 लाख करोड़ रुपए की योजनाओं का ऐलान किया है. जिसमें प्रवासी मजदूरों, गरीबों और किसानों को केंद्र में रखा गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री ने इस दौरान कुल 9 योजनाओं का ऐलान किया है, जिससे गरीब और मजदूर वर्ग को लाभ पहुंचेगा. केंद्र सरकार की इन योजनाओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने क्रांतिकारी बताया है.


मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि, प्रवासी मजदूरों, छोटे किसानों, रेहड़ी वालों (स्ट्रीट वेंडर्स) आदि के लिए की गई घोषणाओं के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों के लिए खजाना खोल दिया है. 'वन नेशन-वन राशन कार्ड' क्रांतिकारी फैसला है, जिसके माध्यम से प्रवासी मजदूर जहां भी कार्य के लिए जाएंगे, वहीं उन्हें राशन प्राप्त हो जाएगा. इसके साथ ही प्रवासी मजदूरों को अगले 2 माह तक नि:शुल्क राशन तथा 5 किलो अतिरिक्त राशन प्रदाय किया जाएगा.


सीएम ने कहा कि, सरकार द्वारा रेहड़ी पट्टी वालों (स्ट्रीट वेंडर्स) के लिए 5 हजार करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की है, जो कोरोना संकट के दौर में उनके लिए बड़ी मदद साबित होगी. वहीं मुद्रा स्कीम में केन्द्र सरकार द्वारा शिशु लोन, किशोर लोन एवं तरुण लोन के जो प्रावधान किए गए हैं, वे अत्यंत लाभकारी सिद्ध होंगे. इसके साथ ही 'प्रधानमंत्री आवास किफायती किराए पर मकान योजना' अत्यंत उपयोगी है. इससे शहरी प्रवासी गरीबों को अत्यंत कम किराए पर शहरों में मकान मिल पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details