भोपाल। कमलनाथ सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने बीते दिन प्रदेश भर में कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया. राजधानी भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोर्चा संभाला. इस दौरान उन्होंने राजगढ़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई का विरोध जताया. शिवराज सिंह ने कहा कि यह सरकार का कैसा दोहरा चरित्र है कि सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के बाद भी बद्री लाल यादव को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं को थप्पड़ मारने वाली कलेक्टर पर सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की.
कमलनाथ सरकार पर बरसे शिवराज बीती 19 जनवरी को राजगढ़ के ब्यावरा में अधिकारियों और भाजपा नेताओं के बीच विवाद हुआ था, जब बीजेपी सीएए के समर्थन में रैली कर रही थी इसी दौरान मौके पर पहुंची कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर ने प्रदर्शनकारियों को थप्पड़ जड़े थे. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
27 जनवरी को सागर में आंदोलन
शिवराज सिंह ने सागर में दलित युवक धन प्रसाद की मौत के मामले में कहा कि सरकार के खिलाफ 27 जनवरी को सागर में आंदोलन किया जाएगा. पूर्व सीएम शिवराज का आरोप है कि समय रहते यदि एक दलित का इलाज किया जाता तो आज वह जिंदा होते. सरकार की नाकामी है कि एक दलित को आग लगाकर मार डाला और आज भी उसके दोषी खुलेआम घूम रहे हैं. शिवराज सिंह ने मांग की है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो. साथ ही सरकार पीड़ित परिवार को 25 लाख की आर्थिक मदद दे, नहीं तो 27 जनवरी को सागर में सरकार के खिलाफ एक आंदोलन करेंगे.
यह था मामला
बीती 14 जनवरी को सागर में अहिरवार समाज के युवक धन प्रसाद को केरोसिन डालकर जला दिया गया था. 21 जनवरी को दिल्ली में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. जिसके बाद से लगातार बीजेपी घटना को लेकर सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है और अब एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ 27 जनवरी को सागर में आंदोलन करेगी.