Shivraj Target Rahul Gandhi: CM शिवराज का राहुल गांधी पर तंज, बोले-खुद पर नहीं भरोसा, तभी तो लाए अविश्वास प्रस्ताव - राहुल गांधी को खुद पर नहीं भरोसा
सीएम शिवराज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. सीएम ने कहा राहुल गांधी को खुद पर विश्वास नहीं तभी तो अविश्वास प्रस्ताव लाए.
सीएम शिवराज और राहुल गांधी
By
Published : Aug 8, 2023, 5:54 PM IST
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है. सीएम शिवराज ने कहा कि "राहुल गांधी को अपने आप पर विश्वास नहीं है. वो अविश्वास प्रस्ताव लाए थे और बोलते हुए जिस तरह की हरकत राहुल गांधी ने की थी. अब उसका मैं वर्णन नहीं कर सकता...उसका गवाह पूरा देश था. इस अविश्वास प्रस्ताव में कांग्रेस भी जानती है, कोई दम नहीं है. देश का विश्वास पीएम नरेंद्र मोदी में है. जो अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं. उनका सबसे ज्यादा अविश्वास एक दूसरे पर ही है."
विपक्ष पर सीएम का तंज: सीएम शिवराज ने कहा "आम आदमी पार्टी का जन्म ही कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन से हुआ था. अब वह गड़बड़ियां डाल रहे हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पानी पी पीकर कोसते थे. अन्ना आंदोलन चला. अब वे उसी कांग्रेस के साथ हैं. लालू, नीतीश कुमार एक दूसरे को पानी पी-पीकर कोसते थे. अब वह भी साथ-साथ हैं. वामपंथी और कांग्रेसी केरल में भी लड़े और बंगाल में भी लड़े, लेकिन अब यह फिर साथ-साथ हैं. ये साथ-साथ क्यों...? इसलिए कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद के दाग जिन पर लगे हुए हैं और जिनको लग रहा है कि अब बचे कैसे, वह सब एक साथ आ रहे हैं. जनता इन पर विश्वास नहीं करती."
पीएम के सागर दौरे पर बोले पीएम: इस दौरान सीएम शिवराज ने पीएम मोदी के सागर आगमन पर भी कहा कि पीएम हजारों करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है. विकास की कई परियोजनाओं का विकास पर्व के दौरान निरंतर लोकार्पण और शिलान्यास हो रहा है. मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि 16 जुलाई से एमपी में विकास पर्व चल रहा है.
क्या किया विकास पर्व के दौरान
अब तक हमने 7245 करोड़ के 15 सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण किया है.
जिसमें 36348 करोड़ रुपए की 13 सिंचाई योजनाओं का भूमि पूजन किया गया.
83 सीएम राइज स्कूलों का प्रारंभ हो रहा है. नए स्वीकृत मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास का कार्यक्रम हो रहा है.
राष्ट्रीय राजमार्ग और सड़क निर्माण के 21900 करोड़ रुपए के 1207 कार्यों का भूमि पूजन भी संपन्न हो रहा है.
अमृत योजना के अंतर्गत शहरी पेयजल परियोजनाओं के लिए 3000 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है.
जल जीवन मिशन के अंतर्गत 28471 करोड़ रुपए के 15450 समूह पेयजल परियोजनाओं का भूमि पूजन जैसे अनेक विकास के काम किए जा रहे हैं.
पीएम करेंगे भूमिपूजन: सीएम शिवराज ने कहा कि "अभी पूरे प्रदेश में संत रविदास समरसता यात्राएं चल रही है. आपको ध्यान होगा संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर सागर में ही आयोजित कार्यक्रम में हमने यह ऐलान किया था कि सागर जिले में सागर के पास बडतुमा में संत रविदास जी का लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत का भव्य मंदिर विशाल स्मारक बनेगा. मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि एक ओर संत रविदास जी के समरसता के संदेश को देते हुए 12 तारीख को ही सागर बडतुमा में होगा. वहीं संत रविदास जी के स्मारक का भूमि पूजन करने खुद पीएम मोदी पधार रहे हैं."
रिफाइनरी का भी होगा विस्तारीकरण: इसके अलावा सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में बीपीसीएल की रिफाइनरी 2011 से कार्यरत है. अब उसका विस्तारीकरण करके पेट्रोकेमिकल का निर्माण भी किया जाएगा. बीपीसीएल इस परियोजना पर लगभग 50 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी. मध्य प्रदेश सरकार से कई टैक्स में छूट और सुविधाएं जो बीपीसीएल ने मांगी थी, वह हमने सारी दे दी है. अब वियना रिफायनरी के विस्तारीकरण का समय आ गया है. इसलिए प्रधानमंत्री के शुभ हाथों से विस्तारीकरण के काम का भी शिलान्यास, भूमि पूजन करवाया जाएगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोरी-कोरी विदिशा, हिनोतिया पैकेज एक फोरलेन का व हिनोतिया से मेहलुआ पैकेज-2, 2 लेन की सड़कों का भूमिपूजन भी करेंगे. जो लगभग 1000 करोड़ रुपए की लागत का होगा, लगभग 47 किलोमीटर का मार्ग बनेगा. इसके कारण मध्य भारत क्षेत्र में बेहतर संपर्क के साथ-साथ हमारी विश्व धरोहर सांची के बुद्ध स्तूप, अशोक स्तंभ और उदयगिरि की चट्टानों को काटकर बनाए गए गुफा मंदिरों तक पर्यटक आसानी से पहुंच सकेंगे.