मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम शिवराज ने पश्चिम बंगाल सरकार पर बोला बड़ा हमला, कहा- उड़ाई जा रही हैं लोकतंत्र की धज्जियां - Shivraj Singh Chauhan,

पूर्व सीएम ने कहा कि शारदा चिंटफंड घोटालों में किस किस के नाम उजागर होंगे ये ममता सरकार को डर है. इसलिये ऐसी स्थिति पैदा की जा रही जो लोकतंत्र के लिये सही नहीं है. लोकसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियों के एक होने पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की लोकप्रियता से घबराकर विपक्ष एक हो रहा है. ये गठनबंध नहीं ठगबंधन है.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Feb 4, 2019, 7:44 PM IST

भोपाल। बंगाल में सीबीआई और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच चल रहे विवाद पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सरकार लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है. उन्होंने पूछा कि सीबीआई शारदा चिटफंड घोटाले की जांच कर रही है तो उसे क्यों रोका जा रहा है.

डिजाइन फोटो.

शिवराज ने कहा कि जांच पूरी होने पर किसके फंसने का डर है. जांच में सहयोग क्यों नहीं किया जा रहा है और ये सब नहीं होने देना सर्वाच्च न्यायाल का अपमान है. ममता सरकार फंसने के डर से जांच में बाधा उत्पन्न कर रही है. जिससे विवाद की स्थिति बनी है. सच बात तो ये है कि बंगाल में बीजेपी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर बीजेपी नेताओं की सभाएं रोकी जा रही हैं, कार्यकर्ताओं की हत्या की गई, जिसको कभी जायज नहीं ठहराया जा सकता. उन्होंने दावा किया की इस बार ममता सरकार का जाना तय है.


पूर्व सीएम ने कहा कि शारदा चिंटफंड घोटालों में किस किस के नाम उजागर होंगे ये ममता सरकार को डर है. इसलिये ऐसी स्थिति पैदा की जा रही जो लोकतंत्र के लिये सही नहीं है. लोकसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियों के एक होने पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की लोकप्रियता से घबराकर विपक्ष एक हो रहा है. ये गठनबंध नहीं ठगबंधन है.


बता दें शारदा चिटफंड घोटाला मामले में सीबीआई कोलकाता के कमिश्नर से पूछताछ करने गई थी, लेकिन कोलकाता पुलिस ने सीबीआई के अधिकारियों को ही बंधक बना लिया था. जिसके बाद ममता बनर्जी कोलकाता कमिश्नर के घर पहुंची और उसके बाद धरने पर बैठ गई थीं जो अब भी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details