भोपाल। कांग्रेस के वचन पत्र को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए का कि 'कांग्रेस ने पहले भी वचन और वादे किए थे ,लेकिन पूरे नहीं किए और अब फिर वचन पत्र लेकर आए हैं उन्हें पूरा तो करना नहीं है सिर्फ लिखना है। जनता उनकी असलियत जान चुकी है.'
कांग्रेस के 52 वचन पर सीएम शिवराज का तंज: वचन तो पूरा करना नहीं, सिर्फ लिखना - उपचुनाव
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने उपचुनाव को लेकर 52 वचन पत्र जारी किए हैं, जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बयान दिया है.
दरअसल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने उपचुनाव को लेकर 52 वचन पत्र जारी किए हैं. जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि 'कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में भी वचन और वादे जनता से किए थे, लेकिन एक भी वचन पूरा नहीं किया और सबसे बड़ा वचन जो किसान कर्ज माफी था, वह आज तक पूरा नहीं हुआ. कांग्रेस को पता है कि सिर्फ वचन देना है, पूरा तो करना नहीं है, इसलिए सिर्फ वचन लिख देते हैं लेकिन इस बार जनता उनकी असलियत जान चुकी है.
बता दें 28 सीटों पर कांग्रेस ने अपना वचन पत्र जारी किया है जिसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'विधानसभा चुनाव में भी जनता से कई वादे पूरे किए थे, वह आज तक पूरे नहीं हुए आप एक बार फिर से वचन पत्र लेकर आए हैं कांग्रेस सिर्फ वचन और वादे करती है पूरा कभी नहीं करती'.