भोपाल। एटीएस द्वारा पकड़े गए हिज्ब-उत-जहरीर के पकड़े गए सदस्यों द्वारा धर्मांतरण कराए जाने के मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बयान दिया है. सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश को द केरल स्टोरी नहीं बनने देंगे. प्रदेश में लव जिहाद धर्मांतरण का कुचक्र नहीं चलने दिया जाएगा. इसी के तहत एटीएस और केन्द्रीय एजेंसियों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर के सदस्यों को पकड़ा है. इन्हें जड़ से खत्म करना है. इनका नेटवर्क ऐसा है जो कई लोगों की जिंदगी भी तबाह करता है. इनके काम का पैटर्न है, पहले धर्मांतरण करो, धर्मांतरण करके और फिर उसे बेटी से शादी करके उसे भी धर्मांतरित करो और उसके बाद उसे आतंकवाद के दलदल में धकेल दो.
सीएम ने कहा ऐसा कुचक्र नहीं चलने देंगे: भोपाल के स्मार्ट पार्क में मीडिया से चर्चा में सीएम ने कहा कि हमने पहले भी सिमी के नेटवर्क को खत्म किया है. चंबल से डाकुओं के आतंक को खत्म किया है. नक्सलवाद छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की सीमा तक सिमट कर रह गया है. सीएम ने कहा कि पिछले दिनों जानकारी मिली थी कि आतंकी संगठन, कट्टरपंथी संगठन हिज्ब-उत-जहरीर प्रदेश में सक्रिय हो रहा है. हमने एटीएफ को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद एसटीएफ और केन्द्रीय एजेंसियों ने इस संगठन के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस संयुक्त कार्रवाई में 10 ऐसे लोग भोपाल से पकड़े गए और एक को छिंदवाड़ा से पकड़ा गया है. इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा 6 आतंकी हैदराबाद से पकड़े गए हैं.
MP: जिस मोहम्म्द सलीम को ATS ने हैदराबाद से पकड़ा, वह ओवैसी के डेक्कन मेडिकल कॉलेज में था प्रोफेसर