मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में कोरोना की रफ्तार बरकरार, कंट्रोल करने सभी जिलों के CMHO के साथ चर्चा करेंगे शिवराज - शिवराज सिंह

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और आयुष अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे. इस दौरान कोरोना की रफ्तार रोकने को लेकर चर्चा की जाएगी.

मुख्यमंत्री शिवराज
CM shivraj

By

Published : May 20, 2020, 1:05 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार पर प्रभावी लगाम नहीं रख पा रही है. बड़े शहरों के बाद अब खंडवा, सागर जैसी छोटे शहरों में भी कोरोना संक्रमण पैर पसार रहा है. इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और आयुष अधिकारियों से चर्चा करेंगे.

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर और मौत की दर में बहुत ज्यादा सुधार नहीं आ रहा है. पिछले 1 महीने में संक्रमण की दर में सिर्फ एक फ़ीसदी की कमी आई है. इसी तरह संक्रमण से मौत की दर में भी 1 फ़ीसदी की कमी हुई है. उधर कोरोना संक्रमण अब छोटे जिलों में पैर पसार रहा है. खंडवा कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है, खंडवा में कोरोना के मरीजों की संख्या 122 पहुंच गई है. मंगलवार को भी खंडवा में 21 मामले सामने आए हैं.

इसी तरह से बुरहानपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 150 हो गई है. मध्यप्रदेश के 47 जिले अब कोरोना की चपेट में है. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री आज सभी जिलों के जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों और आयुष अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलों में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर चर्चा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details